मुक़दमों से नहीं डरते समाजवादी, नहीं भरूंगा NPR: अखिलेश यादव
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मोदी और योगी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला| पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी लोग मुक़दमों से नहीं डरते, उन्होंने कहा जब सीएम अपने मुकदमे वापस ले रहे हैं तो सरकार बनते ही नौजवानों पर लादे गए मुकदमे हम वापस लेंगे। उन्होंने कहा, समाजवादी संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन हमारा जिनसे मुकाबला है वह संविधान को कुछ नहीं समझते। उन्होंने पूछा कि नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर। अखिलेश ने कहा NRC और NPR हर गरीब के खिलाफ है, हर अल्पसंख्यक के खिलाफ है, हर मुसलमान के खिलाफ है
NRC और NPR पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग तय नहीं करेंगे कि हम नागरिक है या नहीं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था। उन्होंने कुछ कार्ड जला दिये थे। अखिलेश ने कहा, हम पहले व्यक्ति होंगे जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, उन्होंने कहा मैं कोई फार्म नहीं भरूंगा, आप लोग तय करिये कि फार्म भरेंगे या नहीं। सपा अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग से हुई लोगों की मौतों के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज़िम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा, यह सब योगी अपनी कुर्सी बचाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच होगी तो सच्चाई सामने आएगी, जितने लोगों की जान गईं हैं वे पुलिस की गोली से गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मौजूद हैं। सरकार बनने पर हम जांच करेंगे और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा आज अर्थशास्त्री बता रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था ICU में चली गयी है, बल्कि मैं तो कहूंगा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था उससे भी बुरी दशा में है| उन्होंने छात्र सभा के नौजवानों से अपील की कि वह अपनी ऊर्जा बचाकर रखें और सही समय पर उसका इस्तेमाल करें|
अखिलेश ने कहा कि आज नौबत यह आ गयी है कि इनके विधायक ही इनसे नाराज़ हैं और विधानभवन में धरने पर बैठ रहे हैं| अखिलेश ने कहा भाजपा के 200 विधायकों ने विधानसभा में उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था इसलिए वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुसलमानों पर अल्पसंख्यकों पर अन्याय कर रहे हैं।