पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ को बताया ढोंगी और अमानुष
नई दिल्ली: जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण वाला एक वीडियो अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है।
पप्पू यादव ने सीएम योगी के लिए ढोंगी और अमानुष जैसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल अपने ट्वीट में किया। पप्पू यादव ने ट्वीट में लिखा, ''इस ढोंगी को एक मिनट पद पर रहने का हक है क्या? क्या चुनाव आयोग का अंतिम संस्कार हो चुका है? क्या कोई सीएम चुनाव प्रचार में कह सकता है कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा न! जनता ने 35 हजार से इरफान को जिताकर करारा तमाचा मारा। ऐसे अमानुष को काला पानी देना चाहिए।''
इस ढोंगी को एक मिनट पद पर रहने का हक़ है क्या? क्या चुनाव आयोग का अंतिम संस्कार हो चुका है? क्या कोई CM चुनाव प्रचार में कह सकता है कि कोई इरफ़ान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा न!
पप्पू यादव ने करीब आधा मिनट का योगी आदित्यनाथ का जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें यूपी के सीएम कहते सुनाई दे रहे हैं, ''आप सोचिए, कांग्रेस इस समस्या का समाधान चाहती ही नहीं थी.. और आप ऐसे भी जान सकते हैं.. कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा न.. उनके लिए तो कोई बीरेंद्र मंडल चाहिए न..।''