जगन मोहन रेड्डी ने भी किया आंध्रा में NRC लागू करने से इंकार
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार पूरे देश में एनआरसी का विरोध करेगी। इससे पहले आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने पहले भी कह चुके हैं कि अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है। पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (युनाइटेड) ने राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को बिहार में लागू नहीं करने की बात कही।