अनीश शाह लेंगे आनंद महिंद्रा की जगह
नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे। 1 अप्रैल से आनंद महिंद्रा नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस बदलाव को मंजूरी दी।
वहीं कंपनी के एमडी पवन गोयनका 1 अप्रैल से कंपनी के एमडी-सीईओ होंगे। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। सभी बदलाव शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हुए हैं।
आनंद महिंद्रा नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर कंपनी के बोर्ड में मार्गदर्शक की भूमिका मे रहेंगे। ग्रुप प्रेसिडेंट अनीश शाह 1 अप्रैल 2020 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) का पद संभालेंगे। अनीश 2 अप्रैल 2021 को कंपनी के एमडी और सीईओ बनाए जाएंगे जहां को 31 मार्च 2025 तक कार्यकाल संभालेंगे।