नागरिकता क़ानून: गुजरात में भी हिंसक हुआ प्रदर्शन
अहमदाबाद: नागरिकता (संशोधन) कानून का विरोध दिन-ब-दिन हिंसक पूर लेता नजर आ रहा है। इसकी वजह से गुरुवार को भी देश के कई हिस्सों में जमकर प्रदर्शन का दौर देखने को मिला। अब लखनऊ के बाद अहमदाबाद से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर हिंसक हुए प्रदर्शन ने पुलिसकर्मी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
हिंसा फैला रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। इन पुलिसकर्मियों में से एक भीड़ के बीच फंस गया तो भीड़ ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इस वजह से पुलिसकर्मी को कई चोटें भी आई हैं।
नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध ने गुरुवार को भी हिंसक रूप लिया जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के दौरान घायल एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। जबकि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वहीं, पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति काबू में है और घबराने की कोई बात नहीं है। जिन लोगों ने उपद्रव किया, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।