चालकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अशोक लेलैंड-अपोलो टायर्स ने मिलाया हाथ
नमक्कल: भारत में व्यावसायिक वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी और हिन्दुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अग्रणी टायर निर्माता कम्पनी अपोलो टायर्स के साथ मिल कर नमक्कल के ट्रक चालकों और उनके साथियों के लिए एक स्वास्थ्य सेवा सुविधा शुरू की है। नमक्कल दक्षिण भारत में तमिलनाडु में बडा ट्रांसपोर्ट हब है। नमक्कल में अशोक लेलैंड के ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में शुरू हुए स्वास्थ्य सेवा केन्द्र को अपोलो टायर्स चलाएगा। इसका उदघाटन आज अशोक लेलैंड के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर श्री अनुज कथूरिया और प्रेसीडेंट एचआर, कम्युनिकेशन और सीएसआर श्री बालचंदर एनवी ने किया। इस मौके पर अपोलो टायर्स के प्रेसीडेंट एशिया पेसेफिक, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका श्री सतीश शर्मा और प्रेसीडेंट व चीफ बिजनेस आॅफिसर श्री सुनम सरकार भी मौजूद थे। सडकों पर निरंतर दौड़ने वाले 12500 ट्रक चालकों और उनके साथी समुदाय के स्वास्थ्य के लिए यह केन्द्र खोला गया है। इसका प्रमुख उददेश्य एचआईवी-एड्स और यौन सम्पर्क से होने वाले सक्र्रमणों (एसआईटी) आदि के बारे में उन्हें जागरूक करना है। सेंटर पर विशेषज्ञ डाॅक्टर और काउंसलर के साथ पेरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। इनके साथ कुछ आउटरीच वर्कर्स और जागरूकता फैलाने वाले कार्यकर्ता भी नियुक्त किए जाएंगे। यह टीम आपस में मिल कर एसआईटी और इसके प्रभाव से होने वाले एचआईवी से ट्रक चालकों व उनके साथियों को बचाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा दृष्टि दोष, मधुमेह, तनाव और टयूबरक्लोसिस सहित अन्य सामान्य रोगों के उपचार की व्यवस्था भी होगी। यह दोनों कम्पनियां मिल कर अन्य बडे़ ट्रांसशिप हब्स में भी ऐसे ही स्वास्थ्य केन्द्र खोलेगी। इस साझेदारी के बारे में अषोक लेलैंड के प्रेसीडेंट एचआर, कम्युनिकेषन और सीएसआर श्री बालचंदर एनवी ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड चालक समुदाय के लिए सभी सम्भव सहायता उपलब्ध कराने में आगे रहा है। एक प्रोफेशन के तौर पर व्यवसायिक वाहन चलाना बहुत मुश्किल काम है। चालकों को हर महीने लम्बी दूरी तय करनी पड़ती हैै। वाहन चलाने के लिए बहुत ध्यान केन्द्रित करना पड़ता है। इससे तनाव और दबाव बढ़ता है। ऐसी कार्यदशाओं में वे अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते और इसके चलते कई तरह स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है। इसीलिए हमने हमसे जुडे़ एक महत्वपूर्ण समुदाय की चिकित्सा व स्वास्थ्य सहायता के लिए अपोलो टायर्स के साथ साझेदारी की है।‘‘ साझेदारी के बारें में अपोलो टायर्स के प्रेसीडेंट व चीफ बिजनेस आॅफिसर श्री सुनम सरकार ने कहा, ‘‘हम नमक्कल में अशोक लेलैंड के साथ मिल कर यह सुविधा शुरू करते हुए बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हंै। अशोक लेलैंड ट्रकिंग इंडस्ट्री में हमारे साथी हैं और दोनों कम्पनियां मिल कर जब काम करेंगी, तो हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे और अधिक संसाधन उपलब्ध करा सकेंगे। स्वास्थ्य केन्द्र का प्रमुख उद्देश्य ट्रकर्स और साथी समुदाय की सेवा करना है। इसके साथ ही एचआईवी एड्स और एसआईटी से बचाव के बारे में उन्हें जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। हम इस समुदाय के लिए विभिन्न ट्रांसशिप हब्स में ऐसे 31 स्वास्थ्य केन्द्र चला रहे हैं।‘‘
यह नया स्वास्थ्य केन्द्र 2500 वर्ग फीट क्षेत्र में विकसित किया गया है। चालक प्रशिक्षण केन्द्र में ही चालकों के लिए विशेष तौर पर पर्याप्त जांच सुविधाएं विकसित की गई हैं। मात्र बीस रूपए में रजिस्ट्रेशन करवा कर चालक देश के सभी 31 अपोलो सेंटर्स में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस नवाचार के पीछे का मुख्य विचार न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि यह भी है कि चालक ड्राइविंग के बाद भी बेहतर जीवन जी सकें।