नागरिकता क़ानून के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ कांग्रेसियों का उपवास
लखनऊ: केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में छात्र, छात्राओं द्वारा एनआरसी तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे छात्र एवं छात्राओं पर किये जा रहे लगातार अत्याचार और उत्पीड़न के विरूद्ध आज कांग्रेसजनों द्वारा लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष ‘उपवास’ रखा गया। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने मांग की है कि असंवैधानिक नागरिकता संशोधित अधिनियम एवं एनआरसी को तुरन्त वापस लिया जाए।
जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर आयोजित उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ रमेश कुमार शुक्ल ने किया।
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आर0के0 चैधरी, मनोज यादव, सुरेन्द्र राजपूत, अमित श्रीवास्तव त्यागी, अरशी रजा, अरशद आजमी, सुशीला शर्मा, सुनीता रावत, सरोज शुक्ला एड., मेंहदी हसन, सुभाष मिश्रा, राकेश पाण्डेय आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।