भाजपा जैसी सत्ता की भूख भारत के इतिहास ने पहले कभी नहीं देखी: अखिलेश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैब के मुद्दे पर चल रहे हिंसक आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर ले लिया है।
अखिलेश यादव नेकहा है कि भाजपा सरकार ने अपने विध्वंसकारी कानून से देश के वर्तमान को हिंसा की आग में झोंक दिया है और विद्यार्थियों पर हमले करके भविष्य पर प्राणांतक चोट की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह बात कही। अखिलेश ने कहा कि कहते हैं कि जब लोग हारने लगते हैं तो वह दमनकारी हो जाते हैं। भाजपा जैसी सत्ता की भूख भारत के इतिहास ने पहले कभी नहीं देखी।
भाजपा सरकार ने अपने विध्वंसकारी क़ानून से देश के वर्तमान को हिंसा की आग में झोंक दिया है और विद्यार्थियों पर हमले करके देश के भविष्य पर प्राणांतक चोट की है. कहते हैं जब लोग हारने लगते हैं तो वो दमनकारी हो जाते हैं.