पूर्व आईएएस ने कहा-‘ मैं नहीं जमा करूंगा NRC के लिए दस्तावेज’, अमित शाह को लिखा पत्र
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है। लोकसभा के बाद आज राज्य सभा में इस बिल को पेश होना है। इस बिल को पास कराने के लिए भाजपा सरकार ने कमर कस ली है। इसी बीच एक खबर आई है कि केंद्र सरकार के फैसलों से नाराज़ होकर सितंबर माह में इस्तीफा देने वाले आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल ने अब नागिरकता संशोधन बिल पर सरकार के रवैये को लेकर गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है।
एक खबर के मुताबिक, पत्र में पूर्व आईएएस अधिकारी ने लिखा कि मैं एनआरसी से जुड़े दस्तावेज को जमा नहीं करूंगा, यदि आप चाहते हैं तो मुझे जेल में बंद कर दें। उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हूं।
आपको बता दें कि इस मामले में प्रतिक्रिया देने वाले सेंथिल एकलौते पूर्व आईएएस अधिकारी नहीं है। उनके अलावा, हर्ष मंदर और अरूणा राय जैसे लोगों ने भी इस बिल को देश की मूल भावना के खिलाफ बताया है।