लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर में बेल्ट टेस्ट आयोजित
लखनऊ: लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर के द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा कलर बेल्ट टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें चौक स्टेडियम, अथर्व अकादमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, ग्रीन बेरी वल्र्ड स्कूल व मिलेनियम स्कूल के लगभग 150 ताइक्वांडो खिलाडियों ने हिस्सा लिया। यह टेस्ट बरेली से आये सचिव अनिल कुमार बाॅबी की देखरेख में हुआ। इस बेल्ट टेस्ट के शुभ अवसर पर सचिव अनिल कुमार बाबी ने लखनऊ जिले के समस्त ताइक्वांडो प्रशिक्षक के साथ एक बैठक की और आश्वासन दिया कि लखनऊ जिले में आगे से ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देने के लिए आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक अतुल यादव और चौक स्टेडियम के प्रशिक्षक विकास यादव कार्य करेंगे ताकि लखनऊ जिले में फैली भ्रांतियां दूर हो सके व खिलाड़ियों का सही मार्गदर्शन हो सके। इसी के साथ अब से लखनऊ में कलर बेल्ट टेस्ट प्रमोशन का कार्य उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के के पयर्वक्षेक की देखरेख में ही होगा।
इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक एसपी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मीना तिवारी, खेल प्रशिक्षक मुक्ति पाण्डेय आदि मौजूद थे।