उन्नाव कांड पर समाजवादी पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च
लखनऊ:उन्नाव में रेप पीड़िता लड़की को ज़िंदा जलाये जाने की घटना के विरोध में आज समाजवादी पार्टी की जिला व महानगर इकाई ने कैंडल मार्च निकालकर उन्नाव पीड़िता के लिए सरकार से इंसाफ की मांग की|
सपा नेता फखरुल हसन चाँद के नेतृत्व में यह मार्च परिवर्तन चौक से हज़रतगंज चौराहे तक शांतिपूर्वक निकाला गया जो गाँधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ | कैंडल मार्च में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में "बलात्कारियों को फांसी दो" जैसे प्ले कार्ड लिए हुए थे| इस मौके पर फखरुल हसन चाँद ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय अपराधी बेख़ौफ़ हैं, बेटियां असुरक्षित हैं, चारों ओर अराजकता का माहौल है| जनता में सरकार के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है| यह सरकार क़ानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के वादे से सत्ता में आयी थी मगर क़ानून व्यवस्था सुधरने की जगह और चौपट हो गयी| योगी सरकार के शासन में यौन हिंसा की घटनाओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| एक के बाद एक उन्नाव जैसी घटनाएं प्रदेश में बढ़ रही हैं और बेबस सरकार सिर्फ मुआवज़ा देकर इतिश्री कर लेती है|
फखरुल हसन चाँद ने कहा, CM योगी आदित्यनाथ क्या यह बतायेंगे कि प्रदेश किसी बहन बेटी के लिए सुरक्षित नहीं है? कभी लड़की को जिन्दा जला दिया जायेगा तो कभी एक लड़की को घर में बन्धक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी कल विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठे थे, उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्नाव घटना के विरोध में जमीन पर बैठ कर धरना दिया था। कैंडल मार्च में अनीस राजा, शाहिद, महेन्द्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए|
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को विमान से लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया था और वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई।