एसबीआई ने योनो शॉपिंग फेस्टिवल 2.0 दस दिसंबर से
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो पर पिछले साल आयोजित योनो शॉपिंग फेस्टिवल (वाईएसएफ) की कामयाबी के बाद अब योनो शाॅपिंग फेस्टिवल के 2.0 संस्करण का एलान कर दिया है। इसके तहत योनो ग्राहकों को विशेष छूट के साथ कैशबैक आॅफर भी मिलेंगे। योनो शॉपिंग फेस्टिवल 2.0 दिसंबर महीने की 10 तारीख से शुरू होगा और 14 तारीख तक चलेगा।
योनो शाॅपिंग फेस्टिवल 2.0 में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, उपहार, गहने, फर्नीचर, यात्रा, आतिथ्य सहित प्रमुख श्रेणियों में रोमांचक सौदों की पेशकश की जाएगी और अपने सभी भाग लेने वाले व्यापारियों के साथ 5 से 50 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी। इस त्यौहार और छुट्टियों के मौसम को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए सभी एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के लिए न्यूनतम 1000 रु की खरीदारी पर 2500 रुपए तक का 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक आॅफर भी है। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एमडी (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) श्री पी के गुप्ता कहते हैं, ‘‘एक साल पहले अपने मूल्यवान ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिलने के बाद बैंक ने अब योनो शॉपिंग फेस्टिवल 2.0 शुरू किया है। साथ ही, आगामी त्यौहार और छुट्टियों के मौसम की पृष्ठभूमि में बैंक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमारे मूल्यवान ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए उत्पादों और सेवाओं के गुलदस्ते को उनके एक कदम और करीब ले आया है।‘‘ योनो पिछले दो वर्षों से बैंक का एक अभिन्न अंग रहा है और इस दौरान इसने लोकप्रियता भी हासिल की है। ग्राहकों के निरंतर प्रयासों और समर्थन के साथ यह प्लेटफॉर्म यूनाइटेड किंगडम में हाल ही में लॉन्च किए गए योनो ग्लोबल के साथ वैश्विक बाजारों तक पहुंच गया है। इसके अलावा, सस्टेनबिलिटी के मोर्चे पर योनो ग्राहकों को योनो ग्रीन रिवार्ड्ज पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत हरित पहल के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। योनो तक एंड्रॉइड और आईओएस संचालित उपकरणों के माध्यम से और वेब पर एक ब्राउजर के माध्यम से पहुँचा जा सकता है, जिससे एक निर्बाध ओमनी-चैनल ग्राहक अनुभव प्राप्त हो सकता है।