शोर प्रदूषण के खिलाफ़ फेनेस्टा ने शुरू किया #ShutTheShor अभियान
भारत में खिड़कियों और दरवाज़ों के अग्रणी ब्राण्ड फेनेस्टा ने अपने नए अभियान #ShutTheShor की शुरूआत की है। शोर प्रदूषण के बारे में जागरुकता बढ़ाना तथा डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स के ज़रिए इस समस्या का समाधान खोजना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
शोर प्रदूषण आज एक बड़ी समस्या का रूप ले चुका है, खासतौर पर नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। यह कई समस्याओं का कारण है जैसे सिरदर्द और रात में नींद न आना। आपके घर के पास से गुज़रने वाले वाहनों के हाॅर्न, तेज़ आवाज़ में बजता संगीत और आपके पड़ौसी की तेज़ आवाज़- ये सभी कारक शोर पैदा करते हैं और आपके तंत्रिका तंत्र पर बुरा असर डालते हैं, ये तनाव, चिंता और स्वास्थ्य संबंधी अन्य बीमारियों का कारण बन जाते हैं
इस अभियान के बारे में बात करते हुए साकेत जैन, बिज़नेस हैड, फेनेस्टा ने कहा, ‘‘शोर प्रदूषण आज भयावह रूप ले चुका है। अनुसंधानों से साफ हो गया है कि लगातार शोर के संपर्क के रहने से आपके शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए ‘मन की शांति’ को महत्व देते हुए हम इस समस्या के समाधान के लिए कुछ करना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हमने शोर प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह अभियान नागरिकों को आगे आने और बढ़ते शोर प्रदूषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित करता है।’’