शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड का अधिवेशन 8 दिसंबर को लखनऊ में
नई दिल्ली: आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद साएम मेंहदी़ और प्रवक्ता, मौलाना यासूब अब्बास ने आज लखनऊ में एक प्रेस कान्फ्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 8 दिसम्बर 2019 को साइन्टिफिक कन्वेन्शन सेन्टरलखनऊ आयोजित हो रहा है। इस अधिवेशन में पूरे देश से उलेमा, खुतबा, बुद्धिजीवी और समुदाय के जिम्मेदार लोग शिरकत कर रहे हैं।
इस अधिवेशन में 13 प्रमुख बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा:
1.धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों को घेर कर कत्ल करने (मोब लिंचिंग) के खिलाफ प्रस्ताव लाया जायेगा|
2.N.R.C. पर आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड का दृष्टिकोण।
3.जन्नत-उल-बकी मदीने मुनव्वराह में रौज़ों की तमीर की मांग।
4.सच्चर कमीशन की तरह शियो के हालात जानने के लिए एक अलग कमीशन बनाने की मांग।
5.अल्पसंख्यकों को सरकार की ओर से जो हिस्सा दिया जाता है उसमें शियों को उनकी आबादी के अनुपात में उनको हिस्सा देने की मांग।
6.आर्थिक पिछड़नेपन की बुनियाद पर नौकरियों में शियों के लिए आरक्षण की मांग।
7.देश में फैली 6 करोड़ शियों का पार्लियामेंन्ट और असेम्बलियों में प्रतिनिधित्व का बहुत कम होना।
8.समाजिक सुधार में खास कर शादी ब्याह, और गमी के मौक़े पर बेजा खर्चाें में सुधार का प्रस्ताव।
9.हिन्दुस्तान और पूरी दुनियां में फैले आतंकवाद की भ्रत्सना और उसको रोकने का प्रस्ताव।
10.पूरे देश में हर प्रान्त में अलग से शिया वक्फ बोर्ड के बनाने और शिया वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा की मांग।
11.शियों की धार्मिक और प्रचलित शिक्षा में सुधार और तरक्की के प्रस्ताव।
12.शियों को हज के मौके पर मक्के में शिया धार्मिक रीतियों के अनुसार सुविधायें देने की मांग।
13.इरान और इराक जाने वाले तीर्थ यात्रियों को 1970 की दहाई तक मिलने वाली किराये में सब्सीडी को फिर से चालू करने की मांग।
प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौलाना डाॅ0 मोहम्मद रज़ा, मौलाना एजाज अतहर, मौलाना जाफर अब्बास, मौलाना अफजाल, मौलाना मिर्जा शफीक, मौलाना सदफ, अब्बास मुर्तजा शम्सी, जहीर मुस्तफा, हसन मेंहदी झब्बू, डाॅ0 अबु तय्यब मौजूद थे।