गन्ना किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: आज प्रदेश भर की जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा गन्ना किसानों को 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ना मूल्य दिये जाने, गन्ना किसानों के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने एवं बन्द चीनी मिलों को चालू किये जाने की मांग को लेकर और एक हजार से अधिक किसानों को पराली जलाने पर जेल भेजे जाने के विरोध में तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर आन्दोलन किया गया।
मेरठ में जिमखाना मैदान से कलेक्ट्रेट तक आयोजित विरोध मार्च का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया। आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग मंचों पर या सदनों में कहा करते थे कि हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है आज ऐसी कौन सी स्थिति आ गयी है कि 14 दिनों में गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर ब्याज देंगे, ब्याज तो ब्याज आज मूलधन भी नहीं दे पा रहे है। गन्ने के मूल्य का निर्धारण नहीं हुआ है लगभग 6 हजार करोड़ रूपये गन्ना मूल्य जो बकाया है उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों की पर्ची पर गन्ना तो लिया जा रहा है लेकिन गन्ने के रेट का निर्धारण करने का काम नहीं किया है। इन तमाम विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आन्देालनरत है। हमारी मांग है कि गन्ने का रेट 450 रूपये प्रति क्विंटल किया जाए, लगभग 6 हजार करोड़ रूपये जो किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है उसे तत्काल भुगतान किया जाए और ब्याज भी देने का काम करें।
कांग्रेस पार्टी ने आज सड़क पर बैठकर आन्दोलन शुरू किया और उन्होने कहा कि अगर यह सरकार कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागी तो सदन और लखनऊ के गलियारों में भी इस मुद्दों को उठाने का काम किया जायेगा। उ0प्र0 सरकार के जिस गन्ना मंत्री के जिले में चीनी मिल पर ढाई सौ करोड़ बकाया हो, तो पहले हम गन्ना मंत्री के क्षेत्र में लेागों को जगाने आये हैं कि किसानों के साथ धोखा बन्द करो, किसानों का शोषण बन्द करो, किसानों पर अत्याचार बन्द करो और गन्ने का भुगतान करो।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान फसल बीमा योजना के तहत पहले किसान की फसल बर्बाद होने पर मुआवजा दिया जाता था लेकिन इस सरकार ने उसको भी समाप्त कर दिया है। किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
आलू उत्पादक किसान यदि अपने आलू को विधानसभा के सामने सड़क पर फेंकता है तो यह जुल्मी सरकार उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भेज देती है। आज किसान कर्ज में दबा हुआ है किसानों का शोषण, अन्याय और अत्याचार हो रहा है। आज प्रदेश में किसान आन्देालन की शुरूआत हो रही है कांग्रेस पार्टी का यह आन्देालन गांधीवादी तरीके से हो रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के कान पर यदि जूं नहीं रेंगती है कांग्रेस पार्टी इस आन्दोलन को और व्यापक स्तर पर करेगी।