एडिलेड में स्पिनर यासिर बने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी के शाह, जड़ दिया शतक
एडिलेड: पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ डाला। इससे पहले यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को सातवीं बार आउट करने के लिए चर्चा में रहे थे। हालांकि अपनी इस यादगार पारी में वह थोड़ी मुश्किल में जरूर दिखे, जब 99 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला।
दरअसल उनसे पहले बाबर आजम 97 रन पर आउट हो गए थे और यहां 99 रन पर वे भी मुश्किल में आ गए थे। 86वें ओवर में जोश हेजलवुड की पांचवीं गेंद पर यासिर बड़ा शॉट लगाकर अपना शतक पूरा करना चाहते थे और उन्होंने हाथ भी खोला, लेकिन यासिर गलत शॉट खेल बैठे।
33 साल के यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का न सिर्फ पहला शतक (113 रन, 213 गेंदों में, 13 चौके) जमाया, बल्कि डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पारी को फटाफट ढहने से बचाया। उनके शतक के दम पर पाकिस्तान 300 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहा। जहां एक समय उनके 6 विकेट मात्र 89 रन पर ही गिर गए थे। इस पारी के साथ यासिर शाह ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
2019 में पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा टेस्ट रन
बाबर आजम-सात पारियों में 346 रन,
अशद शफीक-सात पारियों में 258,
शान मसूद-सात पारियों मे 232,
यासिर शाह-पांच पारियों में 191,
8वें नंबर के बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप स्कोर
122 रन, सी दिपीजा- ब्रिजटाउन-1955,
118 रन, मैट प्रायर-सिडनी 2011,
117 रन, ऋद्धिमान साहा-रांची 2017,
113 रन, यासिर शाह, एडिलेड 2019,
108 रन, एफ एलेक्जेंडर, सिडनी 1961