IS ने ली लंदन ब्रिज हमले की ज़िम्मदेारी
तेहरान: IS ने शनिवार की रात एक बयान में ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक पुल पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली।
शुक्रवार को 28 साल के उस्मान ख़ान नाम के शख़्स ने लंदन ब्रिज पर लोगों के एक गुट पर चाक़ू से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया और 3 अन्य घायल हुए। लंदन पुलिस ने हमलावर को गोली मार कर ढेर कर दिया। हमलावर नक़ली विस्फोटक जैकेट पहने हुए था। ब्रिटेन में हालिया बरसों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। इन हमलों में दसियों लोग मारे गए और घायल हुए।
ब्रिटेन में अगस्त 2014 से आतंकवादी हमलों की चेतावनी पांचवें स्तर पर पहुंच गयी है जिसका मतलब है इस देश में आतंकवादी हमले की संभावना बहुत ज़्यादा है। ब्रिटेन सहित योरोपीय देशों ने पश्चिमी एशिया में ख़ास तौर पर सीरिया में मौजूद आतंकवादियों की मदद करने में तनिक भी संकोच से काम न लिया। अब इन देशों को IS में शामिल योरोपीय आतंकियों के लौटने और आतंकवादी हमले के ख़तरे का सामना है।