सिंचाई घोटाले में अजित पवार को क्लीन चिट के खिलाफ SC जाने की तैयारी में शिवसेना
मुंबई : शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी में है, शिवसेना अजीत पवार के खिलाफ सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 मामलों को बंद करने को लेकर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है| शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन देकर मांग की है कि कोर्ट मंगलवार को शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की याचिका के साथ इस मामले की भी सुनवाई करे| कीर्तिकर ने आवेदन में कहा है भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के द्वारा 25 नवंबर को अजित पवार के खिलाफ सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 मामलों को बंद करना गलत है| कीर्तिकर ने कोर्ट से मांग की है कि एसीबी के इस आदेश को फ्लोर टेस्ट तक के लिए रद्द किया जाए|
कीर्तिकर ने कोर्ट से मांग कि है कि फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार को किसी भी बड़े फैसले लेने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए, साथ ही राज्यपाल को 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराना का आदेश देने का आग्रह किया|