पाकिस्तानी सेना में बड़े फेरबदल
लेफ़्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा बने चीफ़ आफ़ जनरल स्टाफ़
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को चीफ़ आफ़ जनरल स्टाफ़ नियुक्त किया गया जबकि दो मेजर जनर्ल्ज़ को लेफ़्टिनेंट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया।
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के अनुसार पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल अली आमिर आवान और मेजर जनरल मुहम्मद सईद को लेफ़्टिनेंट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तानी सेना के सात लेफ़्टिनेंट जनर्ल्ज़ को नये पद दिए गये हैं जिनमें से लेफ़्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को चीफ़ आफ़ जनरल स्टाफ़ नियुक्त किया गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से चेयरमैंन ज्वाइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ कमेटी जनरल ज़ुबैर महमूद हयात ने विदाई मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने देश के लिए जनरल ज़ुबैर महमूद हयात की लंबी शानदार सेना को सराहा।
जनरल ज़ुबैर महमूद हयात की जगह लेफ़्टिनेंट नदीम रज़ा चेयरमैंन ज्वाइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ के रूप में 27 नवम्बर से अपनी ज़िम्मेदारियां संभालेंगे।