डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश पर पारी की जीत
कोलकाता: डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली की टीम ने पारी के अंतर से जीत हासिल की है. भारत ने आज यहां पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराया. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 195 रन बनाकर आउट हो गई. मेहमान टीम का नौवां विकेट अल अमीन के रूप में गिरा जबकि महमुदुल्ला हेमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे. 195 के स्कोर पर ही बांग्लादेश की पारी को समाप्त मान लिया गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 के एकरफा अंतर से बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है. विराट कोहली की टीम की यह लगातार सातवीं टेस्ट जीत है. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में उमेश यादव ने पांच और ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए.दोनों ही गेंदबाजों के लिए यह डे-नाइट मैच यादगार रहा.ईशांत ने मैच में 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट हासिल किए. भारत ने इस तरह अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीत हासिल की.ईडन गॉर्डंस पर इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 106 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जवाब में मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की थी.ईशांत शर्मा को मैच और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया