दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके
नई दिल्ली: नेपाल में मंगलवार शाम 5.3 की तीव्रता का भूकम्प आया, जिसके झटके उत्तर भारत और दिल्ली के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए।
राष्ट्रीस भूकम्प विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर एक मिनट पर आए भूकम्प का केन्द्र नेपाल में था। जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
दिल्ली में भूकंप के झटके 7 बजकर 01 मिनट पर महसूस हुए। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी लोगों को झटके लगे। लोग घर से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप का केंद्र पाया गया। बता दें कि सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप का केंद्र पिथौरागढ जिले में रौरा—नाचनी के पास पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था । पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे के हवाले से केंद्र ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।