नये लावा ।5 के साथ ‘अब आपकी निजी बातचीत निजी ही रहेगी’
नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल हैंडसेट ब्रांड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारत में डिजाइन किया गया अपना नवीनतम फीचर फोन – लावा ।5 लाॅन्च किया। लावा ने इस फीचर फोन में ‘सुपर अल्ट्रा टोन टेक्नोलाॅजी’ का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक में लावा के इंजीनियर्स द्वारा डिजाइन की गई कई प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो फोन रिसीव करने वाले और काॅल करने वाले दोनों को अलग करती हैं, ताकि साउंड लिकेज न हो। लावा ।5 की कीमत 1399 रु. है। यह फोन दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है – रोज गोल्ड और सिल्वर ब्लू।
लाॅन्च के बारे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के हेड-प्रोडक्ट, तेजिंदर सिंह ने बताया, ‘‘ग्राहक-आधारित मोबाइल ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा से भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने पर ध्यान दिया है। प्रत्येक प्रोडक्ट के साथ, हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और ऐसी नयी तकनीक लाने का प्रयास करते हैं ताकि हमारे फोन्स के उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके। उसी क्रम में, हमें लावा ।5 को लाने की अत्यंत प्रसन्नता है, जो कि इंडस्ट्री में अपने तरह का अनूठा फोन है। अल्ट्रा सुपर टोन टेक्नोलाॅजी यह सुनिश्चित करेगी कि फोन से बात करने वाले व्यक्ति की आवाज कोई दूसरा न सुन सके और इस प्रकार, आपकी बातचीत को आप ही तक सीमित रखेगी।’’