स्वास्थ, शिक्षा एवं रोजगार जागरूकता के लिये होगा “युवा-उत्सव“
जनविकास महासभा 11 व 12 जनवरी को आयोजित करेगा उत्सव: पंकज तिवारी
लखनऊ: आज के युवा और देश की भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरुक एवं सहयोग प्रदान करने के लिए जनविकास महासभा “युवा-उत्सव“ का आयोजन शुरु करने जा रही है जिसकी शुरुआत आगामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 11 व 12 जनवरी 2020 को डीएवी डिग्री कॉलेज लखनऊ से होगी। इसकी जानकारी जनविकास महासभा द्वारा जानकीपुरम विस्तार में संरक्षक एस0के0 बाजपेई के नेतृत्व में आयोजित बैठक में जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने “युवा-उत्सव“ कार्यक्रम के बारे में बताया कि आज के बच्चों और युवाओं को अपने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के विषय में पूर्ण जागरूक रहने की आवश्यकता है और इसी उद्देश से “युवा उत्सव“ का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं एवं युवाओं को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरुक करने हेतु स्वास्थ कार्यशाला एवं शिविर, शिक्षा एवं कैरियर जागरुकता हेतु कैरियर काउन्सिलिंग, रोजगार सहयोग सहित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही साथ शैक्षिक, स्वास्थ, क्षेत्रीय एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओ का सम्मान भी किया जाएगा। पंकज तिवारी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया अभियान पर काम कर रहे हैं और स्वास्थ,शिक्षा, रोजगार इसकी आधारशिला है अतः जनविकास महासभा ऐसे कार्यक्रमों को समाज में तेजी से शुरू करेगी। युवा-उत्सव कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु बैठक में उपस्थित शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ अगम दयाल, संरक्षक अरविंद नाथ मिश्रा, सलाहकार समिति के प्रदेश प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, पंकज गुप्ता, महामंत्री राम तिवारी, रिंकू पांडे मंत्री अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, वी एन तिवारी, दिव्या शुक्ला, नीरजा श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, राजीव मिश्रा, पंकज अवस्थी, राकेश पांडे, अंकुर वर्मा, हिमांशु पांडे, रत्नेश सिंह, संजीव खरे, अमरनाथ तिवारी, विकास पांडे, विजयकांत श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, ऋषि त्रिवेदी, छात्र प्रकोष्ठ के प्रभारी रामकिशन साहू सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा स्वास्थ शिक्षा रोजगार जागरुकता हेतु युवा उत्सव जैसे कार्यक्रमों को समाज की जरूरत बताया अंत में अध्यक्ष श्री एस के बाजपेई ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए ऐसे कामों को तेजी से समाज में किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।