महिला CO को धमकी देकर मुश्किल में स्वाति सिंह, सीएम ने किया तलब, DGP से मांगी रिपोर्ट
लखनऊ: धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर (FIR) को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है. साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. उधर सीओ कैंट को धमकाने के मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं. मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास के अंदर चली गईं. इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की. मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया. मंत्री स्वाति सिंह ने इस दौरान न्यूज़ 18 पर अपना पक्ष रखने से साफ मना किया.
बता दें कि अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर मंत्री स्वाति सिंह का सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है.