‘‘सतरंगी बचपन‘‘ में सजी बच्चों की महफिल
आकाशवाणी लखनऊ के सभागार में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के विविध रंग
लखनऊ: कोई बच्चा ड्रम पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहा था, तो कोई बच्ची दक्षिण भारतीय संगीत की स्वर लहरियों पर भरत नाट्यम का प्रदर्शन कर रही थी, कुछ बच्चियों ने अपनी काव्य प्रतिभा की झलक दिखाई तो कुछ ने अपनी गायन कला का रंग बिखेरा। अवसर था आकाशवाणी लखनऊ द्वारा बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम ‘‘सतरंगी बचपन‘‘ का। आकाशवाणी लखनऊ के सभागार में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस सांस्कृतिक संध्या का प्रारम्भ हुआ लघु फिल्मों और सीरियलों में काम कर चुकी कुमारी गिन्नी सहगल के भरत नाट्यम के प्रदर्शन से। इसके पश्चात् भाई-बहन आराध्य मिश्रा और आर्या मिश्रा ने मीराबाई की रचना ‘‘पायो जी मैने राम रतन धन पायो‘‘ को युगल स्वर देकर उपस्थित दर्शकों से वाह-वाही लूटी। इसके बाद किशोर बच्चियों की एक कविगोष्ठी में देश और पर्यावरण से जुड़ी चिन्तायें सामने आयीं। इस गोष्ठी में हर्षिता सक्सेना, आशिका अवस्थी, पवित्रा प्रशान्त और अग्रिमा तिवारी ने अपनी रचनायें सुनाई। ‘‘सतरंगी बचपन‘‘ कार्यक्रम की अन्य प्रस्तुतियों में ईशू वर्मा का भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन था तो अभिज्ञ श्रीवास्तव का राग बिलावल में भजन ‘‘मुरली बजाये मोहना‘‘ का गायन, वहीं कुमारी सृष्टि श्रीवास्तव ने सुनाया ‘‘तन समर्पित ,मन समर्पित‘‘। इस सांस्कृतिक संध्या का सबसे बड़ा आकर्षण रहा कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ढेरों पुरस्कार प्राप्त छः वर्षीय देवाज्ञ दीक्षित का ड्रम वादन। देवाज्ञ ने कई ड्रमों को एक साथ बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में दर्शकों ने बच्चों में संगीत के अलावा विज्ञान की प्रतिभा के भी दर्शन किये। बाल वैज्ञानिक यश आदित्य सिंह ने अपने द्वारा बनाये गये एक माॅडल को सबके सामने रखा जिसमें उन्होंने प्रदर्शित किया कि किस तरह रेलों में अपशिष्ट का निस्तारण सृजनात्मक रूप से किया जा सकता है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कुमारी पवित्रा प्रशान्त, कुमारी अग्रिमा तिवारी और बच्चों की दीदी श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री एस.बी. सिंह ने बच्चों की प्रतिभाओं के विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि चैधरी, उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री वलीउल्लाह खाँ के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आकाशवाणी के नैमित्तिक उद्घोषक/कम्पीयर्स एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम ‘‘सतरंगी बचपन‘‘ की संयोजिका आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम अधिशासी सुश्री ममता उपाध्याय थीं।