राज्यपाल कांग्रेस-एनसीपी को दें सरकार बनाने का न्योता: मिलिंद देवड़ा
मुंबई: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए क्योंकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने ऐसा करने से मना कर दिया है।
देवड़ा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को अब एनसीपी-कांग्रेस (दूसरे सबसे बड़े गठंबधन) को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने ऐसा करने से मना कर दिया है।'
इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया था। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'राज्यपाल ने बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने की अपनी इच्छा और क्षमता जाहिर करने को कहा।'
पिछले महीने हुए 288 सीटों की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।