अमेरिका, ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाए: रूस
तेहरान: राष्ट्रसंघ में रूस के प्रतिनिधि ने कहा है कि अमरीका को चाहिए कि वह ईरान पर लगाए गए ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को समाप्त करे। ईरान की ओर से परमाणु समझौते के पालन के स्तर को कम करने के चौथे चरण की घोषणा के बारे में मिख़ाइल ओलयानोफ़ ने कहा कि यह वह एलान है जिसके बारे में तेहरान की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि तेहरान पहले ही कह चुका है कि वह हर दूसरे महीने परमाणु समझौते के पालन के स्तर को कम करने के चरण को अंजाम देगा।
रूसी प्रतिनिधि का कहना था कि अमरीका को ईरान के तेल पर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करना चाहिए। इससे पहले तेहरान की ओर से परमाणु समझौते के पालन के स्तर को कम करने के निर्णय पर मिख़ाइल ओलयानोफ़ कह चुके हैं कि यह ईरान का स्वभाविक क़दम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति का ज़िम्मेदार अमरीका ही है।