महाराष्ट्र: शिवसेना ने किया 170 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी गतिरोध के बीच नेताओं की बयानबाजियां जारी हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है।
राउत ने बीजेपी के साथ जारी खींचतान के बीच रविवार को एएनआई से कहा, '170 से ज्यादा विधायक हमारा (शिवसेना) समर्थन कर रहे हैं और ये आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है।' महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, जबकि बहुमत के लिए 145 सीटें होना आवश्यक हैं।
राउत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों नतीजे (24 अक्टूबर) आने के करीब 10 दिन बाद भी दोनों पार्टियां सरकार गठन के लिए बातचीत की टेबल तक नहीं पहुंच पाई हैं।