सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए करतारपुर तैयार: इमरान खान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि करतारपुर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है, गुरुनानक देव की 550 वीं जयंती पर करतारपुर गलियारा मुकम्मल हो चूका है |
पाक पीएम इमरान खान ने अपने ट्विटर सन्देश में कहा है कि गुरुनानक देव की 550 वीं जयंती पर करतारपुर गलियारे का काम पूरा हो चूका है और करतारपुर सिख श्रद्दालुओं का अभिनन्दन करने के लिए तैयार है, गलियारे का काम रिकॉर्ड समय सीमा में पूरा होने पर सरकार को मुबारकबाद पेश करता हूँ|
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि उन्हें करतारपुर आने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस उनके पास एक वैध आईडी कार्ड होना चाहिए। भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। उद्घाटन के दिन और गुरुजी के 550वें जन्मदिन पर श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। वहीं, करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं पर करीब 20 डॉलर (1420 भारतीय रुपये) का शुल्क लगाए जाने से शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की कि वे इसे आय का स्रोत न बनाएं। यह शुल्क बहुत ज्यादा है। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को किया जाएगा। उधर, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जो लोग करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत के आधिकारिक जत्थे का हिस्सा नहीं हैं या जिन्हें पाकिस्तान से न्योता मिला है, उन्हें वहां जाने के लिए नियमानुसार राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी।