अफ़ग़ानिस्तान: बारूदी सुरंग में विस्फ़ोट,स्कूल जा रहे 9 बच्चों की मौत
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में एक बारूदी सुरंग में विस्फ़ोट से स्कूल जा रहे 9 बच्चों की मौत हो गई है। शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के तख़ार प्रांत में प्राइमरी स्कूल के छात्र तालिबान द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ख़लील असीर का कहना है कि जिस इलाक़े में यह घटना घटी है वह तालिबान के क़ब्ज़े में है, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने इसे तालिबान के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने के लिए ऑप्रेशन शुरू किया है, इसीलिए तालिबान ने इलाक़े में बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं।
असीर ने आगे कहा, दुर्भाग्यवश आज उनमें से एक बारूदी सुरंग में धमाका हो गया, जिसके कारण प्राइमरी स्कूल के 9 छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्षों के बीच थीं, और उनमें से चार का संबंध ख़ुद तालिबान परिवारों से है। तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है।
अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादी हमलों में मरने वाले और घायल होने वाले आम नागरिकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखने में आ रही है।
इस साल केवल जुलाई से सितम्बर के बीच 4,313 आम नागरिक हताहत और घायल हुए हैं।