करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए सिद्धू को मिला निमंत्रण
नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण भेजा है. इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को ये निमंत्रण भेजा गया है| पार्टी के सीनेटर फैजल जावेद खान ने इमरान खान के कहने पर सिद्धू से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया|
हालांकि अभी सिद्धू की ओर से ये नहीं बताया गया है कि वह जाएंगे या नहीं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने इमरान खान का न्योता स्वीकार कर लिया है| बता दें कि 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर शुरू करने के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| इस कार्यक्रम में भारत की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह एक सामान्य श्रद्धालु के रूप में जाएंगे, न कि पाकिस्तान के द्वारा आमंत्रित मेहमान के तौर पर|