रूस को बगदादी की मौत का यक़ीन नहीं
मास्को: रूस ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रविवार को शक जताया है. साल 2014 से अबतक बगदादी के कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं. वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया.
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, 'रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है, जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है.'
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान ने रविवार को ट्वीट करके बगदादी के मारे जाने का स्वागत किया और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 'अहम मोड़' है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सीरिया के भीतर शनिवार रात अमेरिकी सेना की कार्रवाई में आईएसआईएस प्रमुख बगदादी मारा गया.