इराक़ को अशांत करने में लगे हैं अमरीका और उसके सहयोगी: अब्दुल्लाहियान
तेहरान: ईरान के संसद सभापति के सलाहकार ने कहा है कि अमरीका और उसके घटक, इराक़ को अशांत करने के प्रयास में हैं।
अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि अमरीका और उसके घटक, इराक़ी जनता की वैध मांगों का दुरूपयोग करते हुए इराक़ को अशांत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम में इस देश में अस्थितरता उत्पन्न हो सकती है।
ईरान के संसद सभापति के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार अब्दुल्लाहियान ने ट्वीट किया है कि अमरीका, ज़ायोनी शासन तथा सऊदी अरब अपने पिट्ठुओं के माध्यम से इराक़ की चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास में हैं। यह शक्तियां बास पार्टी बचे-खुचे तत्वों की सहायात से इराक़ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ की वर्तमान समस्याओं का समाधान इस देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने और अमरीकी सैनिकों के इस देश से निकल जाने से ही संभव है।
उल्लेखनीय है कि इराक़ में बेरोज़गारी, सार्वजनिक सेवाओं की अनुचित स्थिति और भ्रष्टाचार को लेकर फिर से प्रदर्शन आरंभ हुए हैं। इसी बीच इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने इस देश की जनता से सुधार का वादा किया है।