ईरान और रूस ने परमाणु समझौते के भरपूर लागू किए जाने पर दिया ज़ोर
तेहरान: इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची और रूस के उप विदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ ने एक मुलाक़ात में परमाणु समझौते की रक्षा पर बल दिया है।
रूसी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी किए गये बयान के अनुसार सैयद अब्बास इराक़ची और सर्गेई रियाबकोफ़ ने इस मुलाकात में परमाणु समझौते से संबंधित मामलों की शैली के बारे में भी विचार विमर्श किया।
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने हितों के संतुलन और परस्पर सिद्धांतों को भी दृष्टिगत रखते हुए परमाणु समझौते के भरपूर लागू किए जाने पर बल दिया।
इसी प्रकार दोनों नेताओं ने फ़ार्स की खाड़ी की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया और दोनों पक्षों ने क्षेत्र की तनावपूर्ण स्थिति में कमी के लिए सकारात्मक सुझाव और प्रभावी कार्यवाहियों के समर्थन की घोषणा की।