अमरीका की एकपक्षीय नीतियां विश्व में आतंकवाद के विस्तार का मुख्य कारण: रूहानी
बाकू: ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बाकू में गुट निरपेक्ष आंदोलन के 18वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका की एकपक्षीय नीतियां विश्व में आतंकवाद के विस्तार का मुख्य कारण हैं।
शुक्रवार को इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रूहानी ने आगे कहाः अमरीका ने युद्ध भड़काए हैं, जिसकी दूसरे देशों को भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है और इससे आतंकवाद की जड़ें मज़बूत हुई हैं।
उन्होंने गुटनिरपेक्ष आंदोलन को एक महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा, अपनी विचारधारा के कारण यह संगठन विश्व में शक्ति का एक नया ध्रुव बना सकता है।
मध्यपूर्व के हालिया संकटों का उल्लेख करते हुए रूहानी ने कहाः इन संकटों से निकलने का एकमात्र रास्ता राष्ट्रों के अधिकारों का सम्मान और दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करने के संकल्प को निभाना है।
उन्होंने कहाः ईरान का मानना है कि विश्व की शांति व स्थिरता पड़ोसी देशों की शांति व स्थिरता से जुड़ी है। फ़ार्स खाड़ी में शांति की स्थापना के लिए तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योजना पेश की थी, ताकि फ़ार्स खाड़ी के देशों के बीच दोस्ताना रिश्तें मज़बूत हो सकें।