ट्रम्प एक बार में ही बोल गये 21 झूठ, CNN का दावा
वाशिंगटन: सीएनएन के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने केवल भाषण में 21 बार झूठे दावे किए हैं। सीएनएन वेबसाइट ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के हालिया संबोधन का जाएज़ा लेते हुए लिखा कि ट्रम्प ने केवल एक संबोधन में 21 बार झूठे दावे किए हैं।
वाइट हाऊस के प्रवक्ता स्टीफ़न ग्रीशहम ने अपने ट्वीट में समाचार पत्रों और न्यूज़ एजेन्सियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि आशा है कि आज की बैठक के बारे में सच्ची ख़बरें देखने को मिलेंगी।
ग्रीशहम ने ऐसी हालत में यह ट्वीट किया कि अमरीकी राष्ट्रपति का पूरा संबोधन झूठ से भरा हुआ था और ट्रम्प ने अपने इस संबोधन में कम से कम 21 बार झूठे दावे किए।
ट्रम्प के विवादित रवैये, बयानों और अधिकतर समय उनके झूठ इस बात के कारण बने हैं कि अधिकतर अमरीकी जनता और राजनेता उन्हें राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझते।