खट्टर आज ही पेश करेंंगे सरकार बनाने का दावा
नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव की स्थिति लगभग साफ हो गई है। राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है। भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि बहुमत का आंकड़ा उससे दूर है। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज देर शाम को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। अब गेंद राज्यपाल के पाले में होगी।
राज्य में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि कौन किसके साथ जाएगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बात की है। हुड्डा ने सभी विपक्षी दलों से साथ आने की अपील की है। इस बीच जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की भूमिका काफी अहम हो गई है। राज्य में सोमवार को मतदान हुआ था।