स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया
लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत फैजुल्लागंज के मोहल्ला पुराना दाउद नगर में भूमि पूजन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज शिलान्यास किया। डूडा द्वारा सामुदायिक केन्द्र परिसर में उपलब्ध करायी गयी भूमि पर स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु 135.86 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसकी प्रथम किस्त 67.93 लाख रुपये की धनराशि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 निर्माण प्रखण्ड- तृतीय को उपलब्ध करायी जा चुकी है। स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के उपरान्त 04 शैय्या के चिकित्सालय में क्षेत्रीय जनता को माइनर ओटी, माइनर लैब, डाट्स सेन्टर, कुष्ठ, टीकाकरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कैंसर, हार्ट एवं किडनी से ग्रसित रोगी दवाईयां मंहगी होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं। मरीजों की परेशानियों को देखते हुये जीवन रक्षक दवाईयों की कीमत में भारी छूट प्रदान की गयी है। लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जन औषधि केन्द्र खोलने के बाद जगह-जगह अस्पतालों में अच्छी एवं सस्ती दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा मरीज को अच्छी सलाह दी जाए इसके लिए पूरे इन्तेजाम किये जा रहे हैं।
वहीं मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलायी गयी आयुष्मान योजना पर चर्चा करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लगभग 1 करोड 20 लाख लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि टीबी एवं डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों के इलाज की सुचारु व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डेंगू से कई लोगों की जान जा चुकी है। किन्तु प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त सहयोग से इस बीमारी में काफी हद तक रोकथाम की गयी है।
वहीं मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं आपका सेवक हूं। पेशे से चिकित्सक होने के नाते मेरा यह दायित्व है कि लोग बीमार न पड़े। लोगों को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जिसके लिए मैं सतत् प्रयासरत् रहता हूं। टीबी जैसी गंभीर बीमारी का जिक्र करते हुये डा. बोरा ने कहा कि यह बीमारी पूर्णतया ठीक हो सकती है। इसके लिए हमें नियमित इलाज एवं जागरुक होने की जरुरत है। डा. बोरा ने उपस्थित लोगों से क्षय रोगियों को खोजने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्षय रोग के इलाज की सारी सेवायें सरकार उपलब्ध करायेगी।