नवजोत सिद्धू की पत्नी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान नवजोत कौर ने चंडीगढ़ से टिकट मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई। इसके लिए नवजोत कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था।
यही नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद भी खूब चर्चा में रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवजोत कौर ने कहा है कि अब उनका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है लेकिन वह समाज सेवा का कार्य और पंजाब के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। नवजोत कौर ने सिद्धू के महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करने पर कहा, 'वे अपनी मर्जी के मालिक हैं। वे प्रचार करने क्यों नहीं गए इसका जवाब वे खुद ही दे सकते हैं।'
साथ ही कौर ने ये भी कहा कि सिद्धू का फिलहाल अपनी पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं और उनका ध्यान अमृतसर पर ही है। बता दें कि सिद्धू अभी अमृतसर ईस्ट से MLA हैं।