प्रतिबंधों का ईरान पर असर नहीं, तेल निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि
तेहरान: इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप राष्ट्रपति का कहना है कि ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों और अत्याचारपूर्ण दबावों के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस साल के पहले छह महीने में तेल के निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने सोमवार की शाम एक कार्यक्रम में निर्यात के विषय के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि देश की जितनी भी संस्थाओं और संगठनों की निर्यात के क्षेत्र में ज़िम्मेदारी है, उन्हें देश के व्यापारियों और निर्यातकर्ताओं का समर्थन करते हुए ग़ैर पेट्रोलियम वस्तुओं के निर्यात की भूमि अधिक से अधिक प्रशस्त करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक युद्ध का सामना है और इस समय निर्यातकर्ताओं की बड़ी ज़िम्मेदारी बनती है। उनका कहना था कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल के पहले छह महीने में तेल के निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह आर्थिक युद्ध से मुक़ाबले में देश के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की सफलता का चिन्ह है।