महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की वापसी, एग्जिट पोल ने दिया भारी बहुमत
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो गए हैं। एबीपी-लोकनीति सीएसडीएस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 204 सीट जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलने के अनुमान हैं। जबकि एक्सिस इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 166-194 और कांग्रेस को 72-90 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े गलत भी साबित हो सकते हैं।
महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 54.53 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि हरियाणा में शाम पांच बजे तक 61.92 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई। हालांकि, अभी भी लोग लाईन की लंबी कतारों में लगे हुए हैं। बीजेपी महाराष्ट्र चुनाव में यहां की 288 सीटों में से 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जबकि उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 124 सीट पर चुनाव लड़ा है। जबकि, अन्य दलों ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 14 सीटें छोड़ी है।
महाराष्ट्र चुनाव में इस बार कांग्रेस और एनसीपी ने पिछली बार की गलतियों को न दोहराते हुए एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यहां की 288 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस और एनसीपी दोनों ने ही 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। जबकि, अन्य दलों को 38 सीटें दी गई।