मतदान की पूर्व संध्या पर अखिलेश ने EC से की निष्पक्षता की मांग
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सोमवार को होने वाले विधानसभाओं के उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। वह पक्का करे कि कोई मतदान को प्रभावित न कर सके। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने मतदान की पूर्व संध्या पर जारी बयान में कहा कि चुनाव आयोग देखे कि सत्तारूढ़ दल उपचुनावों में भी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहा है। लेखपालों से लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज तक ग्राम प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों और कोटेदारों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। अराजक तत्व मतदान केंद्रों पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिशें कर सकते हैं। भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के लिए उनके मंत्रीगण, सांसद व विधायक निर्वाचन क्षेत्रों में आज भी डटे हुए हैं, जबकि 19 अक्तूबर 2019 के शाम छह बजे के बाद से ही प्रचार बंद है।
रामपुर, प्रतापगढ़, जलालपुर, जैदपुर, बलहा तथा घोसी विधानसभा क्षेत्रों के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने उपचुनाव में धांधली किए जाने की शिकायतें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयोग को भेजी है लेकिन जिलाधिकारी व रिटर्निंग अफसर आंख मूंदे हुए हैं। मतदाताओं को डराना-धमकाना और प्रलोभन देना आदर्श आचार संहिता के खुले उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
सत्ता की मनमानी पर रोक के साथ निर्वाचन आयोग को ऐसी पारदर्शी व्यवस्था भी करनी चाहिए ताकि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने की शिकायतें न हों। यह बात याद रखने की है कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी प्रदेश के मतदाताओं की भी है। उन्हें बिना किसी दबाव, भय या प्रलोभन के अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना होगा तभी सत्तारूढ़ दल की कपटी राजनीति पर रोक लगेगी और उसका अहंकार चकनाचूर होगा।