पहले चरण में 40,000 लाभार्थियों को रू 2125 करोड़ के ऋण स्वीकृत, दूसरा चरण 21 अक्टूबर से

लखनऊ: सार्वजानिक बैंकों द्वारा चलाये जा रहे Customer Outreach Initiative प्रोग्राम के पहले चरण की सफलता के बाद कार्यक्रम का द्वितीय चरण 21 से 25 अक्टूबर 2019 तक प्रदेश के 19 जनपदों में 2 दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है।

डॉ रामजस यादव, महाप्रबन्धक एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उ.प्र. ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रदेश के चिन्हित -28- जनपदो में 03 से 07 अक्टूबर तक ग्राहक सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश के चिन्हित सभी -28- जनपदों मे समस्त बैंको द्वारा विभिन्न मदों मे लगभग 40,000 लाभार्थियों को रू 2125 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की अपार सफलता के उपरांत वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, एनबीएफसी/एचएफसी/एमएफआई, निजी क्षेत्र के बैंकों, यूआईडीएआई, नाबार्ड, सिडबी, एम.एस.एम.ई. संगठन इत्यादि से समंवय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का द्वितीय चरण 21 से 25 अक्टूबर तक प्रदेश के 19 जनपदों में 2 दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा- निर्देशों व मानदण्डों का अनुपालन करते हुए ऋण सुविधाएँ (खुदरा, कृषि, वाहन, गृह, MSME, शिक्षा व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण आदि) को ग्राहको के लिए सुलभ व सहज बनाना है। इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), स्टैण्ड अप इण्डिया (SUI), फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही साथ वित्तीय समावेशन योजनाओं एवं उपभोक्ताओं व व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट हेतु जागरूक करने पर भी विशेष ज़ोर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें बैंक उत्पादों, आधार कार्ड नामांकन, कृषि ऋण योजनाओं आदि की सुविधा मुहैया करायी जायेंगी तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनमानस को प्रदान की जायेगी।