योगी सरकार ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी में मोबाइल इस्तेमाल पर लगाई रोक
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। ऐसे में अब छात्र यूनिवर्सिटी या कॉलेज में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। यह बैन राज्य में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शिक्षकों पर भी लागू रहेगा।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार डायरेक्टरेट ऑफ हाईअर एजुकेशन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, 'छात्रों की पढ़ाई के बेहतर माहौल के लिए राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसे लागू किया गया है।'
इसके अनुसार सरकार ने ये गौर किया कि कॉलेज के समय में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक अपना समय मोबाइल फोन पर बिता रहे हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार पहले ही कैबिनेट या अधिकारियों की मीटिंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगा चुकी है।
यह फैसला कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ने में व्यस्त होने की बात सामने आने के बाद लिया गया था।