कश्मीर में होने वाले अत्याचारों पर विश्व मीडिया ख़ामोश है: इमरान ख़ान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने खेद जताते हुए कहा कि देशों के लिए इंसानों से बढ़ाकर पैसे का महत्व है, इसी वजह से कश्मीर में होने वाले अत्याचारों पर विश्व मीडिया ख़ामोश है।
इस्लामाबाद में कश्मीरियों एकजुटता दर्शाने के लिए इंसानी हाथों से ज़ंजीर बनाए जाने के अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इमारान ख़ान ने कहा कि यहां हम इसलिए जमा हैं कि कश्मीरियों को यह संदेश दें कि पाकिस्तानी राष्ट्र कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम बार बार दुनिया को संदेश देंगे कि 80 लाख इंसानों को भारत की सेना ने कर्फ़्यू में बंद कर रखा है जिसे दो महीने से ज्यादा समय हो गया है। इमरान ख़ान ने आपत्ति जताई की विश्व मीडिया हांग कांग में होने वाले प्रदर्शनों को फ़्रंट लाइन पर छापता है कि वहां एक लोकतांत्रिक अभियान चल रहा है जबकि वहां थोड़े लोग घायल हुए और दो से तीन लोगों की मौत हो गई।
इमरान ख़ान ने कहा कि कश्मीरियों को अधिकार दिया गया कि वह अपने भविष्य का फ़ैसला ख़ुद करेंगे, यह अधिकार न मिलने वह प्रदर्शन कर रहे हैं |