भाजपा सरकार के झूठ, फरेब से त्रस्त जनता चाहती है बदलाव: दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’
लखनऊ: कांग्रेस के कैण्ट वि0स0 क्षेत्र से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’ ने आज अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत जहां प्रातः क्षेत्र में मार्निंग वाक कर रहे क्षेत्रवासियों से दिलकुशा पार्क पहुंचकर मत और समर्थन मांगा वहीं पूरे दिन मुहल्लों, वार्डों मंे जाकर जनसम्पर्क किया वहीं बैठकों, नुक्कड़ सभाओं, पदयात्राओं एवं चौपालों के माध्यम से कैण्ट के चंहुमुखी विकास और फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने के लिए कैण्ट की जागरूक जनता से भारी मतों से विजयी बनाने का आर्शीवाद मांगा।
कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के मीडिया कोआर्डिनेटर सचिन रावत ने बताया कि आज गीतापल्ली ावर्ड के मुण्डावीर मन्दिर के पास बैठक नूर खान द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मौजूद सभी कांग्रेसजनों एवं स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और एक स्तर से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इसके उपरान्त गीतापल्ली में जनसम्पर्क किया गया। इसके उपरान्त केन्द्रीय कार्यालय में प्रत्याशी द्वारा कांग्रेसजनों एवं स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात की गयी। तदुपरानत कैण्ट क्षेत्र के छावनी वार्ड नं. 1 में श्री प्रेमलाल बनौधा के नेतृत्व में एवं बाबूकुंज बिहारी वार्ड में श्री प्रभाकर मिश्रा सेवादल के पदाधिकारी द्वारा आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रम में घर-घर जाकर वोट मांगा। रामजी लाल नगर वार्ड में वर्तमान पार्षद एवं वरिष्ठ नेता श्री गिरीश मिश्रा द्वारा जनसभा का आयेाजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पार्षद श्री गिरीश मिश्रा, श्री अशोक सिंह, श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, पार्षद दल की नेता श्रीमती ममता चैधरी, श्री संजय वीर लोधी, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री सुरेश पवइया, श्री के0के0 शुक्ला, श्री रनवीर सिंह कलसी, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री सचिन रावत श्री जीवनलाल श्रीवास्तव, श्री शंकरलाल गौतम, सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’ ने कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गयी है। राजधानी लखनऊ में सड़कें गड्ढामुक्त के बजाय गड्ढायुक्त हो गयी हैं। राह चलना दूभर हो गया है। अवारा पशुओं के चलते सड़कों पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। नालियां बजबजा रही हैं। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर के चलते बीमारियां फैल रही हैं। राजधानी में मच्छरजनित डेंगू से आईएएस अधिकारी तक उसकी चपेट में हैं और जान पर बन आई है। जनता भाजपा सरकार के झूठ और फरेब से त्रस्त है और बदलाव चाहती है।