सामाजिक परिवर्तन के लिए बहुजन समाज के नेताओ को मान्यवर कांशी राम जी से सीख लेनी चाहिए : लक्ष्य
वाराणसी: लक्ष्य की वाराणसी टीम ने सामाजिक व राजनैतिक क्रान्ति के अग्रदूत बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी के 13वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लक्ष्य कमांडर अंजू बौद्ध के नेतृत्व में वाराणसी के गांव नुआंव में लगभग 5 कि.मी. की रैली निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की | जिसमें बच्चो ने अपने हाथों में तख्तियां ली हुईं थी जिन पर लिखा हुआ था नशा का त्याग करें, मृत्यु भोज का त्याग करें व बच्चो को झाड़ू की बजाये कलम दें | बच्चो ने मान्यवर कांशीराम जी के सम्मान में जोशीले नारे लगाए और इस जागरूकता रैली का आधार नशा मुक्ति था |
इस अवसर लक्ष्य कमांडरों ने मान्यवर काशीराम जी के बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति में योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने उत्थान के लिए उनके बताये मार्ग पर चले | उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज के नेताओ को ईमानदारी सीखनी है तो वो मान्यवर कांशीराम जी से सीखे जिन्होंने अपनी सादगी, ईमानदरी और कड़ी मेहनत के बल पर हजारो वर्षो से चली आ रही दूषित मानशिकता वाले लोगो की दबंगई से छुटकारा दिलाकर देश के दबे कुचले लोगो को हुकमरान बनाकर ही दम लिया |
लक्ष्य के कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर उनके सामाजिक आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाए यही उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी |