केंद्र ने कर्मचारियों महंगाई भत्ता बढ़ाया
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट दे दिया है। उसने महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाया है। अब महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
यह फैसला जुलाई 2019 से लागू होगा और इससे सरकार को करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। महंगाई भत्ते के अलावा आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है। इसे 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया गया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक मे यह फैसला लिया गया।
जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार पांच फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया है जो एक बार में की गई हो। यह सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली के मौके पर बेहतरीन गिफ्ट होगा। देश मे दिवाली का त्यौहार इसी महीने 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।