कैण्ट विधान सभा उपचुनाव: पूरी ताक़त से चुनाव लड़ रही है बसपा
लखनऊ: कैण्ट वि0स0 क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है, प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली एमएलसी एवं जोन कोऑर्डिनेटर भीमराव आंबेडकर व नौशाद अली पैदल यात्राएं कर पार्टी प्रत्याशी अरुण द्विवेदी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं| पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्त्ता गली गली, घर घर जनसम्पर्क करते हुए नज़र आ रहे हैं, महिला कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था चुनाव प्रचार को धार देने में लगा हुआ है, कैण्ट निर्वाचन क्षेत्र के नौजवानों के बड़ी संख्या में बसपा से जुड़ने पर पार्टी प्रत्याशी का हौसला काफी बढ़ा हुआ है| श्री अरुण द्विवेदी स्वयं पदयात्राओं, चौपालों द्वारा सघन जनसम्पर्क कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं और बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं|
बसपा प्रत्याशी और उनकी टीम ने आज जोन 4 में धुंआधार चुनाव प्रचार किया, इस जोन के अंतर्गत सुजानपुरा, भीमनगर, छोटा बराहा, कैलाशपुरी, पवनपुरी, सरदारी खेड़ा कुरियन और चंदननगर में जनसम्पर्क, चौपाल और गेट मीटिंगों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं और उनके निवारण पर चर्चा की गयी | जनसम्पर्क अभियान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के लोगों में मौजूदा योगी सरकार के प्रति काफी नाराज़गी देखी गयी|
इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न मानकर बसपा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और पूरी ताक़त से चुनाव लड़ रही है और क्षेत्र की जनता की मौजूदा सरकार के प्रति नाराज़गी को भुनाना चाहती है|