राज्य ताइक्वांडो में लखनऊ 10 स्वर्ण सहित 23 पदक के साथ उपविजेता
पदक विजेता खिलाड़ी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए सम्मानित
लखनऊ, 7 अक्टूबर 2019। लखनऊ की ताइक्वांडो टीम ने गाजियबाद के सेंट टेरेसा स्कूल में गत तीन से 6 अक्टूबर तक आयोजित 38वीं यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओवरआल उपविजेता रही। इस चैंपियनशिप में लखनऊ ने 10 स्वर्ण, पांच रजत व आठ कांस्य सहित कुल 23 पदक जीते।
पदक विजेता खिलाडियों को वापसी पर सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व लखनऊ ओलम्पिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत जुबैर रिजवी (संस्थापक प्रबंध निदेशक, आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) ने सम्मानित किया। सैयद रफत ने कहा कि जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में लखनऊ के प्रशिक्षु बेहतर परिणाम देने लगे हैं और उम्मीद है लखनऊ के ताइक्वांडो में गोल्डन डेज की जल्द वापसी होगी। इस अवसर पर सैयद मीराज साजिद ( निदेशक, आपरेशंस, आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) के साथ टीम कोच रवि कश्यप् व मशकूर खान भी मौजूद थे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के ताइक्वांडो कोच रिजवान अहमद (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) ने पदक विजेताओं की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः फबीहा हफीज, शारदा कुमारी, कोमल दिवाकर, जागृति मग्गू, अदिति शुक्ला, खालिद हुसैन, शेख रक्सा जमील, शेख बिलाल अहमद, उस्मान हुसैन, जमील अहमद।
रजतः पूर्वा शुक्ला, जागृति मग्गू, शारदा कुमारी, अनवित कश्यप, सूर्यांश श्रीवास्तव।
कांस्य: प्रीति गौतम, मनीषा शर्मा, समर हुसैन, अंश कनौजिया, अदीब हुसैन, वैष्णवी शर्मा, प्रारंभ सिंह, आरजू कुमारी।